पंडरिया : मौसम ने बदली रुख,किसानों के चेहरों से छीना मुसकान

पंडरिया : मौसम ने बदली रुख,किसानों के चेहरों से छीना मुसकान

कवर्धा / पंडरिया : मौसम इस बार किसानों के साथ छलावा कर रहा है। बारिश के दिनों में जोरदार पानी गिरा, जिससे किसानों को अच्छी फसल आने की आस दिखाई दे रही थी। मौसम ने अचानक करवट बदली, कहीं-कहीं ओले तक गिरे। इसके बाद जैसे तैसे धान की फसलें फिर खड़ी हुई है और अब धान कटाई कि समय हो गया लेकिन मौसम ने अपनी रुख बदल दी है, जिसके कारण किसान परेशान है क्योंकि 2 साल से कोरोना से परेशान थे अब मौसम परेशान कर रहे है। कुछ दिनों पहले तक जहां खेतों में फसलें लहलहा रहीं थीं, जिससे किसानों के चेहरे खिले हुए थे। लेकिन शुक्रवार की शाम से अचानक मौसम ने करवट बदली और किसानों के खिल खिलाते चेहरों पर चिंता की लकीरें पडऩे लगी हैं। बार-बार मौसम में उतार चढ़ाव आ रहा है। तापमान बढऩे के बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज हुई है ।