ChhattisgarhKabirdhamUncategorized
पंडरिया : आपस में भीरा सायकल और मोटरसाइकिल चालक… टकरा कर घायल पड़े हुए थे, जिसे तुरंत इलाज हेतु डॉयल 112 ने पहुचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

पंडरिया : आपस में भीरा सायकल और मोटरसाइकिल चालक… टकरा कर घायल पड़े हुए थे, जिसे तुरंत इलाज हेतु डॉयल 112 ने पहुचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

कवर्धा : पंडरिया / C4 की सूचना मिलने पर घटना स्थल सोनपुरी मोड़ पंडरिया पहुंचकर देखा की मोटरसायकल क्रमांक cg09 jl 4868 चालक मिस्त्री पिता जलेश चंद्राकर उम्र- 20 साल ग्राम- किशुनगढ़ व् सायकल चालक शंकर पिता कुंवर साहू उम्र- 50 साल ग्राम- पौनी दोनो आपस में टकरा कर घायल पड़े हुए थे जिसे तुरंत इलाज हेतु डॉयल -112 पंडरिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया पहुचाया गया । जिसमे आरक्षक 239 ईश्वर चंद्रवंशी, चालक युगल चंद्राकर सरहनीय योगदान रहा ।