ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया : मोटरसायकल से अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ से टकराकर घायल पड़े हुए थे.. जिसे पंडरिया पुलिस के जवानों ने पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

पंडरिया : मोटरसायकल से अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ से टकराकर घायल पड़े हुए थे.. जिसे पंडरिया पुलिस के जवानों ने पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

Ap न्यूज़ कवर्धा/ पंडरिया : आरक्षक 239 ईश्वर चंद्रवंशी ने बताया कि C4 की सूचना मिलने पर घटना स्थल ग्राम सगौना मेंन रोड पहुंचकर देखा की मोटरसायकल क्रमांक cg09 JG 3541 प्लेटिना सवार बीरेंद्र पटेल पिता उमिलाल पटेल उम्र 20 साल व अचिन पटेल पिता रोहित पटेल उम्र 19 साल दोनों ग्राम कामठी थाना कुकदूर का रहने वाला बताया जो अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ से टकराकर घायल पड़े हुए थे ।जिसे तुरंत इलाज हेतु डॉयल 112 पंडरिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया लाया गया। जिसमें आरक्षक 239 ईश्वर चंद्रवंशी, चालक सुरेश चंद्राकर सरहानीय कार्य रहा।