ChhattisgarhKabirdham

पंडरिया : स्वयंसेवको ने 45 डिग्री तापमान में जनजाति समाज के 7000 से अधिक समाजिक जनों को पानी पिलाकर सेवा कार्य को किया चरितार्थ

स्वयंसेवको ने 45 डिग्री तापमान में जनजाति समाज के 7000 से अधिक समाजिक जनों को पानी पिलाकर सेवा कार्य को किया चरितार्थ



कबीरधाम -31 मई 2024 पंडरिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला-कबीरधाम के सेवा विभाग सेवा प्रकल्प।
21 मई को कवर्धा जिले के पंडरिया खण्ड के ग्राम सेमरहा निवासी 40 मजदूर तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहे थे। कि गाड़ी का  खाई में गिरने से 19 मजदूरों का इस भीषण दुर्घटना में निधन हो गया जो कि सभी अपने जनजाति समाज के थे। जिसमें अपने संघ के 03 स्वयंसेवक के परिवार के 11 लोग ही हैं।


जिनका आज 30 मई को दशकर्म के अवसर पर शोकाकुल परिवार द्वारा पेयजल की व्यवस्था को सम्हालने का आग्रह करने पर विभिन्न ग्राम से आये लगभग 7000 से अधिक परिजन को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कबीरधाम के “सेवा विभाग” ने 91 स्वयंसेवकों के साथ “सेवा का व्रत धारा, अर्पित जीवन सारा” का भाव लिए अपने स्वयं की व्यवस्था (बाल्टी, जग, गिलास आदि बर्तन) के साथ 04 स्थानों पर स्टॉल लगाकर एवं नदी के पास नहावन के स्थान पर स्वयंसेवकों ने इस व्यवस्था को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाते हुए जल पिलाकर परिवार को सहयोग किये।

इस प्रकार से समय-समय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता देश हित, समाज हित में अनवरत सेवा विभाग के माध्यम से किसी भी प्रकार की आपदा में सहयोग के लिए सर्वप्रथम पहुंचकर सेवा कार्य मे सहभागी होते रहे हैं।

आज के इस अवसर पर मान. जिला संघचालक श्री दानेश्वर परिहार, श्री उत्तर यादव, श्री राधेश्याम पाली, श्री रवि वर्मा, श्री हलधरनाथ योगी, श्री रामनाथ राजपूत, श्री रघुनंदन गुप्ता, श्री संजय धुर्वे, श्री सहदेव राम साहू, श्री शत्रुहन ठाकुर, श्री राजकुमार यादव, श्री ऋषि चंद्रवंशी, श्री नेमसिंह ठाकुर, श्री लखनलाल साहू, श्री पिलाराम झारिया, श्री कपिल मानिकपुरी, श्री संतराम वर्मा, श्री होरीलाल गबेल, श्री कन्हैया लाल साहू, श्री सावन चंद्रवंशी, श्री भुवन यादव, श्री कमलेश जायसवाल, श्री चन्द्रकिशोर प्रजापति, राधेलाल पटेल, मानस मिश्रा, हीरालाल साहू, अनिलकुमार साहू, सुरेंद्र साहू, महेश धुर्वे, लालसिंह मरावी, देवनारायण साहू, उमेश निर्मलकर, घनश्याम चंद्रसेन, सेमसिंह यादव, चरन टेकाम, गिरिज साहू, श्यामसुंदर साहू, संतोष निषाद, विकास चंद्रवंशी, चंद्रभूषण चंद्रवंशी, अनिल साहू, तुलसी यादव, अजय साहू, खेमलाल साहू, ओमशंकर श्रीवास, उमेश जायसवाल, राकेश जायसवाल, लोकेश साहू, देवेंद्र चंद्राकर, यशपाल साहू, गोकुल साहू, सीताराम यादव, नंद यदु, मदन धुर्वे, गोविंद चंद्रवंशी, रामगोपाल यादव, उमेंद्र यादव, आदित्य सारथी, धर्मराज वर्मा, रामचरण टेकाम, सुशील चंद्रवंशी, बुधसिंह, परमेश्वर यादव, शिवचरण यादव, सुरेश वर्मा, श्रीराम यादव, आनंद मेरावी, गौतम सिन्द्राम, रामसाय मेरावी, जनकराम, रूपसिंह, संजय सोनी, राजाराम यादव, धनेश्वर कौशिक, फुलेश्वर पोर्ते, संतराम, प्रकाश पटेल, सोनेलाल, चंद्रप्रकाश, हर्ष योगी, प्रिंसनाथ योगी, बैतल साहू, हरभजन चौहान, मनहरण क्षत्रिय, गोविंदनाथ योगी, खिलेश्वर साहू, रोहित साहू, नेमचंद, आशुतोष पांडेय, संजय यादव आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page