ChhattisgarhKabirdham

पंडरिया: ग्राम कुंडा से महली ख़राब सड़क से जनता परेशान..धूल के तूफान से खांसी सांस की दिक्कत

पंडरिया: ग्राम कुंडा से महली ख़राब सड़क से जनता परेशान..धूल के तूफान से खांसी सांस की दिक्कत

AP न्यूज़ पंडरिया : धूल से जनता परेशान

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : सरकार कितना भी विकास की बात कर ले लेकिन खराब सड़क सरकार की विकास कार्यों की पोल खोल देती है. ग्राम कुंडा से महली और हथमुड़ी से कोलेगांव तक सड़क पहले ही गड्ढों से बर्बाद थी। बारिश में सड़क उखड़ी तो विभाग ने मरम्मत के नाम पर पीली मिट्टी बिछा दी थी। अब यह मिट्टी सूखकर इतनी महीन धूल बन गई है कि हर गुजरता वाहन धूल का तूफान खड़ा कर रहा है। ककरीली धूल आंखों में चुभ रही है।

बच्चों की आंखें लाल हो रही हैं। बुजुर्गों में खांसी- सांस की दिक्कत बढ़ने लगी है। गांवों में आधे लोग रोज आंखों में पानी, जलन और सिरदर्द की शिकायत कर रहे हैं। कुंडा से महली तक का 25- 30 मिनट का सफर तय करने में अब 2 घंटे तक लग रहा है। बाइक सवारों को हर थोड़ी दूर पर रुककर आंखें साफ करनी पड़ती हैं। धूल इतनी घनी कि सामने आता वाहन दिखाई नहीं देता और टक्कर का खतरा बना रहता है।

ग्रामीण बोले- सुधार नहीं होने पर चक्काजाम करेंगे सड़क की हालत खराब हो चुकी है। हल्की हवा से धूल का बादल उठता है। गड्ढे फिर उभर आए हैं। पीली मिट्टी हर दिन गांव के ऊपर दहशत का कुहासा बनकर मंडरा रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर सड़क की हालत नहीं सुधारी गई, तो वे चक्काजाम करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page