पंडरिया : अनेको यात्री हुए सड़क दुर्घटना का शिकार.. घटनास्थल पर तत्काल पहुँचता है पंडरिया पुलिस, बचाता है जान

पंडरिया : अनेको यात्री हुए सड़क दुर्घटना का शिकार.. घटनास्थल पर तत्काल पहुँचता है पंडरिया पुलिस, बचाता है जान
कवर्धा, पंडरिया ; ईस्वर चंद्रवंशी ने ap न्यूज़ ब्लॉक रिपोर्टर को बताया कि घटना स्थल ग्राम सगौना कुकदूर रोड पहुंचकर पूछताछ करने पर पता चला की अज्ञात वाहन के द्वारा स्कूटी क्र .cg 28E7714 एक्टिवा चालक सुनील धुर्वे पिता इतवारी उम्र 45 साल ग्राम बुचिपारा थाना पंडरिया जो की एक्सीडेंट होने से घायल पड़ा हुआ था, देखने से गंभीर चोंटें दिखाई दे रहा था तथा दाहिना पैर पूरी तरह टूट चूका जिसे प्राथमिक उपचार किया गया। हालत बहुत गंभीर था जिसे तुरंत इलाज हेतु 108 पंडरिया के सहयोग से डॉयल -112 पंडरिया में chc पंडरिया छोड़ा गया। राहगीर के रूप में BMO पंडरिया वर्मा के विशेष सहयोग मिला । व एक्सीडेंट कर फरार अज्ञात वाहन का तलाश जारी है । उक्त कार्य मे विशेष सहियोग आरक्षक 239 ईश्वर चंद्रवंशी चालक सुरेश चंद्राकर का रहा।