पंडरिया शक्कर कारखाना– पेराई सत्र 2024-25 के किसानों को हुआ पूरा भुगतान

पंडरिया शक्कर कारखाना– पेराई सत्र 2024-25 के किसानों को हुआ पूरा भुगतान
किसानों के खाते में 2.73 करोड़ रुपये किया गया जारी
कवर्धा, 19 जनवरी 2026। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना, पंडरिया ने पेराई सत्र 2024-25 में गन्ना बेचने वाले सभी किसानों का पूरा भुगतान कर दिया है। कारखाना में गन्ना विक्रय करने वाले 7,658 किसानों की शेष राशि 18.27 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से कुल 2.73 करोड़ रुपये आज 19 जनवरी 2026 को बैंक के माध्यम से भेज दी गई है।
इस पेराई सत्र में किसानों को अतिरिक्त रिकवरी राशि के रूप में 99.27 रुपये प्रति क्विंटल देना था। इसमें से पहले ही 81 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान किया जा चुका था। अब शेष राशि भी दे दी गई है। इस तरह पेराई सत्र 2024-25 में गन्ना बेचने वाले सभी किसानों को पूरी राशि मिल चुकी है। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पण्डरिया में पेराई जारी है। कारखाना प्रबंधन ने सभी गन्ना उत्पादक किसानों से अपील की है कि वे वर्तमान पेराई सत्र में भी अपना गन्ना इसी कारखाना में विक्रय करें।


