पंडरिया : स्कूल परिसर मे बारिश का पानी भरा..स्कूल प्रशासन ने बाल्टी और धमेला लेकर खुद पानी निकालने की कोशिश की

पंडरिया : स्कूल परिसर मे बारिश का पानी भरा..स्कूल प्रशासन ने बाल्टी और धमेला लेकर खुद पानी निकालने की कोशिश की

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : बेमौसम बारिश ने एक बार फिर सरकारी स्कूलों की जमीनी हकीकत उजागर कर दी है। ग्राम सेमरकोना स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक स्कूल का परिसर बारिश के पानी से भर गया है। हालात ऐसे बने कि छात्राओं को क्लास तक पहुंचने के लिए कीचड़ और गंदे पानी पर चलना पड़ा।
पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से स्कूल प्रशासन ने बाल्टी और धमेला लेकर खुद पानी निकालने की कोशिश की। घंटों मशक्कत के बाद जब थोड़ा पानी निकला, तब जाकर बच्चे क्लास तक पहुंच पाए। इस दौरान कई छात्राओं के जूते और यूनिफार्म भीग गए। हर बार बारिश में यही हाल होता है। स्थिति सुधारने की दिशा में कदम नहीं उठाया गया।
इस मामले में बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बारिश होने पर बच्चों के लिए स्कूल जाना किसी सजा से कम नहीं है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि कक्षाओं में पानी नहीं घुसा है। परिसर में जहां पानी जमा है, उसे बाल्टी-घमेला से निकालने की कोशिश की जा रही है।


