पंडरिया: सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना टॉप 10 पर.. पंडरिया कारखाना के द्वारा 18.09 करोड़ रुपए की रिकवरी राशि जारी पढ़ें पूरी खबर

पंडरिया: सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना टॉप 10 पर.. पंडरिया कारखाना के द्वारा 18.09 करोड़ रुपए की रिकवरी राशि जारी पढ़ें पूरी खबर

बेहतर संचालन के द्वारा टॉप टेन पर है लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया
AP न्यूज़: सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना के द्वारा शानदार संचालन के द्वारा टॉप 10 पर अपना स्थान बनाया है। एवं यार्ड में किसानों को किसी भी प्रकार का ज्यादा समस्या नहीं हो रहा है। कारखाना प्रबंध संचालन के द्वारा किसानों की समस्या को देखते हुए निराकरण करते हैं, जिसके चलते किसानों को इसका पूरा लाभ मिल रहा है सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना के सफल कार्य योजना के चलते ही वर्तमान वर्ष दिनांक 8/02/2022 दिन मंगलवार को क्षेत्र के गन्ना किसानों को सत्र 2020- 21 रिकवरी राशि 18.09 करोड़ राशि जारी किया गया है। ज्ञात हो कि सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया के द्वारा बेहतर संचालन किया जा रहा है जहां 2018 -19 में जहा 5 करोड़ व 2019-20 में 8 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है।2020-21 रिकवरी के क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना देश में टॉप टेन में शामिल रहा है।
