पंडरिया : राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ग्राम खैरझिटी पुराना में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम में हुए शामिल

पंडरिया : राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ग्राम खैरझिटी पुराना में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम में हुए शामिल

कवर्धा / पंडरिया राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय सोमवार को कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लाक अंतर्गत ग्राम खैरझिटी(पुराना) में मनीराम जायसवाल के यहां आयोजित श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने भगवान का दर्शन कर पूजा-अर्चना की। सांसद ने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य व पूर्व अध्यक्ष रामकुमार भट्ट , भाजपा पांडातराई-मोहगांव के मंडल अध्यक्ष परमेश्वर चंद्रवंशी , महामंत्री बीरबल साहू, मंत्री भागीरथी साहू जी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मालिक राम चंद्रवंशी, भाजयुमो मंडल महामंत्री भुनेश्वर जायसवाल , अन्य पदाधिकारीगण, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्तागण सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।