पंडरिया पुलिस ने रेड कर 07 जुआडियो को किया गिरफ्तार

पंडरिया पुलिस ने रेड कर 07 जुआडियो को किया गिरफ्तार
07 जुवाडियो से 1530 रूपये नगदी एवं 52 पत्ती ताश को किया गया जप्त
एक अन्य मामले में आरोपी के विरूद्ध 34(1)ख आबकरी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
पंडरिया पुलिस की छापेमारी की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
थाना पंडरिया पुलिस द्वारा आज दिनांक 05-10-2022 को पंडरिया बैरागपारा पास में कुछ जुवारी लोग जुआ खेल रहे है कि सूचना पाकर तत्काल पंडरिया पुलिस द्वारा रेड कार्यवही किया गया। जिसमें जुआडियान 1.गणेश पिता ढलगन अंचल उम्र 47 वर्ष 2.रामफल पिता फिरतु गायकवाड उम्र 56 वर्ष 3.हजारी पिता खेलन जांगडे उम्र 54 वर्ष 4.मोहना पिता पंचू टंडन उम्र 55 साल 5.विजय पिता हरि कोसले उम्र 43 वर्ष 6.भागवत पिता बराती मेहता उम्र 59 वर्ष डहरिया 7.राजू पिता लखन चौरसिया उम्र 37 वर्ष साकिनान बैरागपारा पंडरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम का होना बताये जो आरोपीगण के फड एवं पास से कुल जुमला रकम 1530 रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त किया गया आरोपीगण के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गयी।
इसी कडी में एक और मामले में मुखबीर से सूचना मिली कि कुकदूर रोड पाढी तिराह के पास एक व्यक्ति अवैध धन लाभ अर्जित करने देशी प्लने मदिरा शराब का बिक्री कर रहा है सूचना पाकर तत्काल रेड कार्यावाही कर आरोपी राजकमल पिता जोन्हू राम बंजारे उम्र 37 वर्ष साकिन झिरिया खुर्द थाना पंडरिया जिला कबीरधाम के कब्जे से 21 पौवा देशी प्लेन मदिरा जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1)ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
पुलिस थाना पंडरिया द्वारा अवैध जुआ-सट्टा व शराब पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।