पंडरिया पुलिस ने रेड कर 07 जुआडियो को किया गिरफ्तार

पंडरिया पुलिस ने रेड कर 07 जुआडियो को किया गिरफ्तार
AP न्यूज़ पंडरिया
07 जुवाडियो से 2880 रूपये नगदी, 04 नग मोबाइल कीमती 10,000 एवं 52 पत्ती ताश किया गया जप्त
आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत की गयी कर्यवाही
थाना पंडरिया पुलिस को आज दिनांक 19-02-2023को मुखबीर सूचना मिला की गोपिबंद तालाब किनारे कुछ जुवारी लोग जुआ खेल रहे है कि सूचना पर तत्काल पंडरिया पुलिस द्वारा मौक़े पर जाकर रेड कार्यवही किया गया।
मौक़े पर रेड कर 07 जुआडियान 1.राजकुमार निर्मलकर पिता पिता बुलाकी राम उम्र 34 वर्ष 2.रंजीत टंडन पिता भूपेंद्र उम्र 23 वर्ष 3.चंद्रप्रकाश बारमते पिता जनक राम उम्र 19 वर्ष 4. धमेन्द्र टंडन पिता रतिराम उम्र 29वर्ष 5.उमाशंकर कुर्रे पिता जगदीश कुर्रे उम्र 32 वर्ष 6. संतोष सारथी पिता लाडूराम सारथी उम्र 60 वर्ष 7. राजकुमार पात्रे पिता अहिमन पात्रे उम्र 43 वर्ष सभी निवासी पंडरिया को मौक़े पर जुआ खेलते पकड़ा गया. आरोपीगण के फड एवं पास से कुल 2880 रूपये नगद एवं 04 नग मोबाइल कीमती 10000 रूपए जुमला कीमती 12,280 रु.एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया,आरोपीयों के विरूद्ध थाना पंडरिया में 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।