शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी पंडरिया पुलिस के गिरफ्त में

शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी पंडरिया पुलिस के गिरफ्त में

नाबालिक लड़की को भगाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पंडरिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
प्रार्थी थाना पंडरिया उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की, इसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण करके ले गया है. जिस पर थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 57/23 धारा 363 भा. द. स. दर्ज कर पता तलाश में लिया गया था. प्रार्थी की रिपोर्ट पर इसकी नाबालिक लड़की के संबंध में लगातार पता तलाश किया जा रहा था. पता तलाश दौरान खबर मिला कि सिसोदिया नगर का शंकर रात्रे नाबालिक लड़की को भगाकर अपने साथ ले गया है, जिस पर आरोपी के घर जाकर पता किया गया, जो नाबालिक लड़की शंकर के कब्जे से बरामद हुयी. पीड़िता से पूछताछ करने पर बताई की आरोपी अपने साथ भागकर भोपाल, हैदराबाद ले गया था जहां पीड़िता से शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण किया है जिस पर प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध धारा 366,376 (2)N एवं पाकसो एक्ट की धारा 04 जोड़ी गयी. आरोपी शंकर रात्रे पिता रामवतार रात्रे उम्र 37 वर्ष पता सिसोदिया नगर पंडरिया के विरुद्ध पर्याप्तसबूत पाए जाने से आज दिनांक को गिरफ्तार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया।