ChhattisgarhKabirdham

अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे एवं सट्टा पट्टी लिखने वाले आरोपी चढ़े पंडरिया पुलिस के हत्थे

अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे एवं सट्टा पट्टी लिखने वाले आरोपी चढ़े पंडरिया पुलिस के हत्थे

आबकारी एक्ट के प्रकरण में आरोपीयों के कब्जे से 100 पाँवा देशी प्लेन मदिरा व घटना में प्रयुक्त वाहन ड्रीम युगा CG09JA 1123 किया गया जप्त

जुआ एक्ट के प्रकरण में आरोपी से सट्टा -पट्टी नगदी रकम किया गया जप्त

आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल.

*विवरण* – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ०अभिषेक पल्लव एवं अतिपुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया श्री पंकज कुमार पटेल द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अपराध में अंकुश लगाने प्रभावी रूप से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने सभी थाना प्रभारीयों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में लगातार सूचना एकत्र की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 19.06.2023 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति ड्रीम युगा गाड़ी न.CG 09 JA1123 में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब परिवहन कर कोदवागोडान से दामापुर तरफ की ओर जा रहे है कि सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा आरोपी को पकड़कर कार्यवाही करने थाना प्रभारी पंडरिया उमाशंकर राठौर को निर्देशित किया गया।

जिस पर थाना पंडरिया पुलिस स्टाफ द्वारा अमलडीहा खपरी के पास नाकाबन्दी किया गया, इसी दौरान गाड़ी न. CG09JA1123 में दो व्यक्ति खपरी तिराहा तरफ आते दिखे जिन्हे रोकने का प्रयास किये जो रुकने के बजाय भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया जो पूछताछ पर अपना नाम *1.गजानंद उर्फ़ भुवन कुर्रे पिता उम्र 42 वर्ष ग्राम दामापुर 2.रोहित नवरंग पिता बंसीराम नवरंग उम्र 45 वर्ष ग्राम दामापुर पंडरिया बताये*. उक्त दोनों व्यक्ति की विधिवत तलाशी लिया गया जो संदेहीयों के गाड़ी में सफ़ेद रंग के बोरी में रखा कुल 100 पौवा( 18बल्कलीटर) देशी प्लेन शराब कीमती 8000/-रू. बरामद हुआ व घटना में प्रयुक्त वाहन ड्रीम युगा कीमती करीबन 40000/-रू कुल जुमला कीमती 48000/- जप्त किया गया आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध थाना पंडरिया में अपराध क्र. 176/23 पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।

इसी क्रम में दिनांक 20.06.23 को सूचना मिला की बैरागपारा का शेखर मानिकपुरी एवं शिव देवांगन अपने अपने घर में रूपये पैसों का दाव लगाकर सट्टापट्टी लिखकर सट्टा खेला रहा है, सूचना पर मौके पर जाकर संदेहीयों 1.शेखर मानिकपुरी पिता मोहनदास मानिकपुरी उम्र 32 वर्ष पता वार्ड न12 बैरागपारा2.शिव देवांगन पिता लखन देवांगन उम्र 48 वर्ष पता वार्ड न.11 बैरागपारा पंडरिया को पकड़ा गया, जो मौक़ेपर सट्टा पट्टी से सट्ठा लिखते मिला, जिसके कब्जे से नगदी रकम 1000 रुपए, सट्टा पट्टी, जप्त किया गया.आरोपी का कृत्य छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 06 का पाए जाने से आरोपी को मौक़े पर गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 177/23 एवं 178/23 धारा 06 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया.

उक्त कार्यवाही में सउनि मोहनलाल खुटे, प्र.आर.मनोज महोबिया हूलार साहू, आर. शैलेन्द्र,राजू, उत्तम, सूर्यकान्त,द्वारिका, ईश्वर,प्रभाकर, पुरुषोत्तम की महत्वपूर्ण भूमिका रही..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page