पंडरिया : ख़राब सड़क से जनता था परेशान.. विधायक के प्रयास से 4.55 किमी सड़क के निर्माण हेतु 20 करोड़ रुपये की मिली स्वीकृति

पंडरिया : ख़राब सड़क से जनता था परेशान.. विधायक के प्रयास से 4.55 किमी सड़क के निर्माण हेतु 20 करोड़ रुपये की मिली स्वीकृति

पंडरिया विधानसभा की समृद्धि, प्रगति और जनता की सुविधाओं का विस्तार को लेकर संकल्पित पंडरिया विधायक
पंडरिया विधानसभा के अनेक विकास कार्य की स्वकृति दिलाने एवं क्षेत्र में सुगम आवागमन को तेजी देने दृढ़ संकल्प के साथ जन सेवा की पर्याय पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा जी का आभार एवं धन्यवाद !
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव Sai साथ ही माननीय केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से पूर्व में माननीय विधायक जी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 130ए के अंतर्गत पंडरिया नगर में सड़क मरम्मत कार्य हेतु पत्र लिखकर अनुरोध भी किया था।
माननीय नितिन गडकरी जी द्वारा मरम्मत कार्य हेतु 82 करोड़ 91 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके अंतर्गत पंडरिया नगर वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग शहर के 4.55 किमी सड़क के निर्माण हेतु 20 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। पंडरिया नगर में होने वाले 4.55 किमी सड़क निर्माण कार्य के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है।
इस सौगात के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी और माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी का मैं पंडरिया विधानसभा की समस्त जनता की ओर से आभार एवं धन्यवाद..