अभद्र वीडियो क्लिप बनाने वाले पर FIR दर्ज कराने पहुंची पण्डरिया एनएसयूआई

अभद्र वीडियो क्लिप बनाने वाले पर FIR दर्ज कराने पहुंची पण्डरिया एनएसयूआई
AP न्यूज़ पंडरिया
छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल और कार्यकर्त्ता की फोटो को संपादन (एडिट) करके गलत तरीके से पेश करने वाले की खिलाफ पंडरिया एन एस यू आई की टीम पण्डरिया थाना जाकर थाना निरीक्षक को ज्ञापन सौपकर एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। एनएसयूआई छात्र नेता रवि मानिकपुरी ने कहा की अभद्र वीडियो क्लिप बनाने वाले की मंशा हमारे प्रदेश के मुखिया का छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया, जिसका हम कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते है की जिस किसी ने भी वीडियो क्लिप एडिट किया है उसके ऊपर कड़ी कार्यवाही हो ताकि फिर से कोई छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल जी का छवि धूमिल करने का प्रयत्न न करे। सोशल मीडिया के माध्यम से किसी न किसी तरह का पोस्ट कई बार कर दिया जाता है बातों को तोड़ मड़ोड़कर कर पेश किया जाता है ऐसे लोगो को संज्ञान में लिया जाए। कार्यवाही नही होने की स्थिति में एनएसयूआई करेगी उग्र आंदोलन। ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से रवि मसीह, लितेश ठाकुर,रत्नेश विश्वकर्मा, अमर दास, सिम्मी मेहता,रानी, आरती कुर्रे,बालकुमारी,डेविड,करण, उपस्थित रहे।