पंडरिया विधायक ममता/मनोज चंद्राकर रविवार की विकासखण्ड कवर्धा एवं पंडरिया अंतर्गत समाजिक, जन्मोत्सव, एवं संत शिरोमणि के जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित हुई

पंडरिया विधायक ममता/मनोज चंद्राकर रविवार की विकासखण्ड कवर्धा एवं पंडरिया अंतर्गत समाजिक, जन्मोत्सव, एवं संत शिरोमणि के जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित हुई

संत रविदास मानवधर्मी व छुआ-छूत के विरोधी थे वे परमात्मा की जानकारी समस्त मानव जगत को दी–ममता
विधायक ममता 6 मार्च रविवार को विकासखण्ड कवर्धा अंतर्गत ग्राम तमरूवा में शिव शक्ति सनातन दसनाम गोस्वामी समाज द्वारा आयोजित समाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर समाज प्रमुख डॉ.पवन पूरी गोस्वामी फिरेन्द्र पूरी गोस्वामी दिनेश पूरी गोस्वामी दुष्यंतपुरी गोस्वमी,तामेश्वरी पूरी गोस्वामी,गौकरण पूरी रुपेन वर्मा अध्यक्ष सरपंच संघ शिवेंद्र चन्द्राकर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग सहित उपस्थित समाज को सम्बोधित किया ग्राम चुचरुंगपुर ( हीरापुर ) में पारस सिंह राजपूत के निवास में आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होकर नवजात शिशु को आशीर्वाद देकर बधाई दी। वही नगर पंचायत पंडरिया के वार्ड क्र.13 में समस्त अहिरवार समाज द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय गुरु रविदास जी का 645 वां जयंती समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई जहां आयोजक समिति एवं समाज के लोगो के द्बारा मुख्य अतिथि ममता चंद्राकर का भव्य स्वागत कर कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ ममता चंद्राकर अपने करकमलों से पूजा अर्चना एवं दीप जलाकर किया एवं उपस्थित सामाजिक बंधुओं को सम्बोधित करते हुए संत रविदास जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा डाल-पात रैदास कहत है मूल कबीरा जानी पायो रे मेने राम रतन धन पायो, उन्होंने ने कहा संत शिरोमणि रविदास जी मानवधर्मी व छुआ-छूत के विरोधी थे वे मानवधर्मी संत कवि थे उन्होंने परमात्मा की जानकारी समस्त मानव समाज को दी संत रविदास ने कर्म करते हुए माया का परित्याग किया उन्होंने बाहरी आभूषण को व्यर्थ और भ्रमक बताया विधायक ममता ने गुरु के वाणी को व्यवहार जीवन मे आत्मसात करने का मानव समाज से आह्वान किया।
विधायक ममता समाजिक मांग पर सामाजिक सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रु देने की घोषणा की
समाजिक महिलाएं विधायक ममता के साथ हर्षोल्लास के साथ मिले एवं सेल्फी लेने घेरे रहे ।
उक्त कार्यक्रम विधायक ममता के साथ अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस पंडरिया नवीन जयसवाल विधायक प्रतिनिधि गुरुदत्त शर्मा नेता प्रतिपक्ष एवं जेल संदर्शक घनश्याम साहू पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस राधेलाल भास्कर जिला महासचिव युवक कांग्रेस मनीष शर्मा पूर्व सभापति पालेश्वर चंद्राकर प्रदेश सचिव कांग्रेस पिछड़ा वर्ग सूरज यादव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष खोवाराम भास्कर वरिष्ठ समाजसेवी नमर्दा प्रसाद सदस्य कृषक सलाहकार चन्द्रशेखर साहू जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी रामायण दास वैष्णव प्रांतीय अध्यक्ष परसराम रामेकर,प्रांतीय सरंक्षक घनाराम बांधेकर,प्रांतीय सचिव सुरेश लांझी,जिला अध्यक्ष दिनेश घरवे,सांस्कृतिक प्रभारी दुखुराम हाठाले रामखिलावन लांझी,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ललिता चोरसिया,जिला उपाध्यक्ष अल्का हार्वे,पूर्व जिलाध्यक्ष मानिक खरे,वकील रामकुमार चौरसिया,राजेन्द्र लांझी सुंदर लाल गायकवाड़ छेदी जयसवाल वैभव ठाकुर दादा ठाकुर शिवा परसराम रामेकर कमलेश पनागर,उत्तम लॉयल बलराम लांझी,रघुनंदन लाल,चरणजीत चौरसिया,उमेन्द् बांधेकर,सहित बड़ी संख्या में नारी शक्ति उपस्थित रहे।


