पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने विकासखण्ड कवर्धा अंतर्गत ग्राम व ग्राम पंचायत गुढ़ा सोनपुरी में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजनांतर्गत निम्नांकित सड़क निर्माण कार्यो की भूमिपूजन

पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने विकासखण्ड कवर्धा अंतर्गत ग्राम व ग्राम पंचायत गुढ़ा सोनपुरी में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजनांतर्गत निम्नांकित सड़क निर्माण कार्यो की भूमिपूजन
AP न्यूज़ पंडरिया: आज दिनांक 25 जनवरी 2022 दिन मंगलवार को पंडरिया के एवं प्रथम महिला विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना उन्नयन एवं विकास प्राधिकरण के सदस्य ममता चंद्राकर विकासखण्ड कवर्धा अंतर्गत ग्राम व ग्राम पंचायत गुढ़ा सोनपुरी में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजनांतर्गत निम्नांकित सड़क निर्माण कार्यो की भूमिपूजन किया ।ग्राम गुढ़ा में मुख्यमार्ग से शास. हाई. स्कूल भवन तक लागत राशि 6.29 लाख का।ग्राम घिरघोसा में संतराम के घर से आंगनबाड़ी केन्द्र तक लागत राशि – 4.79 लाख ।ग्राम देवरी के मुख्यमार्ग से माध्यमिक शाला भवन तक लागत राशि – 1.20 लाख।ग्राम डौकाबांधा में मुख्यमार्ग से प्राथ. शाला भवन तक लागत राशि-1.20 लाख।ग्राम कृतबांधा में मुख्यमार्ग से शास. प्राथ. स्कूल भवन तक लागत राशि-3.29 लाख।ग्राम-कुआ बनो में मुख्यमार्ग से शास. प्राथ. स्कूल भवन तक लागत राशि – 3.59 लाख।ग्राम तमरुवा के मुख्यमार्ग से आँगनबाड़ी केंद्र भवन तक लागत राशि – 2.67 लाख।ग्राम भुरकुड़ा में मुख्यमार्ग से मेला स्थल तक लागत राशि- 4.79 लाख।ग्राम – चुचरूंगपुर में मुख्यमार्ग से शास. प्राथ. स्कूल भवन तक लागत राशि – 2.99 लाख।ग्राम – बानो में मुख्यमार्ग से शास. प्राथ, स्कूल भवन एवं पंचायत तक लागत राशि- 5.99 लाख।निम्नांकित कार्यो का भूमिपूजन किया गया। इस भूमिपूजन कार्यक्रम में होरीराम साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी कवर्धा ग्रामीण, नरेश चंद्राकर विधायक प्रतिनिधि, मो. आरिफ अध्यक्ष शाला विकास समिति गूढा, अश्वनी साहू सरपंच गूढा, भोलाराम चन्द्रवंशी, विनोद चन्द्रवंशी, श्यामलाल पटेल, नंदू निर्मलकर, पुरनदास, जवाहर, चतुर, यशवंत, मनोज सिन्हा, देवशरण, संतोष साहू, मन्नू धुर्वे, पीताम्बर, संतोष गन्धर्व, सुहागा बाई, कुलेश्वर सिन्हा, रामजी सिन्हा, फ़िरेन्द्र, राजेंद्र धुर्वे, राजकुमार, लालाराम, गौकरण, पुष्पराज एवं कार्यकर्त्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहें।