पंडरिया : विधायक ममता चंद्राकर 10 वी बोर्ड के टॉपर पंकज साहू को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

पंडरिया : विधायक ममता चंद्राकर 10 वी बोर्ड के टॉपर पंकज साहू को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
AP न्यूज़: पंडरिया: विधायक ममता चंद्राकर ने शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया मे कक्षा दसवीं बोर्ड उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए छात्र पंकज साहू एवं उनके प्राचार्य संस्था के सभी शिक्षको को प्रशस्ति पत्र एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया। इसके पश्चात पंडरिया विधायक महोदया ममता चंद्राकर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे पंकज साहू छत्तीसगढ़ राज्य टॉप टेन प्रविण्य सुची मे द्वितीय स्थान प्राप्त कर कबीरधाम जिले को गौरवान्वित किया है। इन्होंने पढ़ाई के साथ साथ खेल, ओलंपियाड,क्विज प्रतियोगिता, अनेक शैक्षिक गतिविधियों मे भाग लेकर राज्य में अपना स्थान प्राप्त किया है। छात्र पंकज साहू को लक्ष्य की प्राप्ति के लिए खूब पढाई करने के लिए कहा। बच्चो मे प्रतिस्पर्धात्मक भावना एवम उनके सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित शिक्षको को बधाई एवम शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार साहू,व्याख्याता योगेश कुमार गुरुदीवान, शिक्षक महेश जायसवाल, छात्रा जयंती साहू, यात्री पटेल एवम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।