ChhattisgarhKabirdham

पंडरिया : विधायक भावना बोहरा ने किया कन्या शाला में निशुल्क साइकिल का वितरण- सायकिल पाकर खिले उठे छात्राओं के चेहरे

पंडरिया : विधायक भावना बोहरा ने किया कन्या शाला में निशुल्क साइकिल का वितरण- सायकिल पाकर खिले उठे छात्राओं के चेहरे

AP न्यूज़ पंडरिया : विधायक ने किया निशुल्क साइकिल का वितरण


विधायक ने शाला परिसर में छात्राओं के लिए सायकिल स्टैंड बनवाये जाने की घोषणा की

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : नगर के शासकीय कन्या उ माध्य शाला में अध्ययनरत 185  छात्राओं को 2 दिसम्बर  मंगलवार के दिन शासन के निशुल्क सरस्वती साइकल योजना की तहत साइकिल का वितरण किया गया। सरस्वती साइकिल वितरण योजना का मुख्य उद्देश्य दूरदूराज से आने वाली छात्राओं की सुविधाओं और उनके शिक्षा के निरंतर को बढ़ावा देना एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा छात्राओं को सायकल वितरण कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर उनसे संवाद कर अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा किए।और कहा कि सरस्वती सायकल योजना ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों की बेटियों को शिक्षा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इन योजनाओं से बेटियों को न सिर्फ सुविधाएँ मिलती हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, साहस और आगे बढ़ने का उत्साह भी बढ़ता है। बेटियों को शिक्षित, सक्षम और सशक्त बनाना हमारा लक्ष्य है और इसके लिए हम निरंतर प्रयास कर रहें हैं। और  इसके  लिए 12वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्राओं को विश्वविद्यालय आने जाने के लिए भी बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।



सायकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे और स्कूल की छात्राएं अपने  विधायक महोदया को अपने समक्ष देखकर बहुत उत्साहित व हर्षित हुई। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुति दी। जिसकी सभी ने सराहना की। शाला की प्राचार्य श्रीमती एन के एक्का ने अतिथियों का अभिनंदन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं व्याख्याता शैल बिसेन ने कार्यक्रम के समापन पर आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर नगर पालिका पंडरिया की अध्यक्ष मंजुला देवी कुर्रे, उपाध्यक्ष सुमीत तिवारी, मंडल अध्यक्ष रितेश सिंह,  चंद्रकुमार सोनी ,नवल किशोर पांडे, सी.एम.ओ. पंडरिया, वरिष्ठजन, जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवं शाला विकास समिति अध्यक्ष श्रीमती प्रभा देवांगन, प्राचार्य एन.के एक्का, शिक्षकगण और सभी छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page