पंडरिया : अधेड उम्र के देवर ने किया अपने भाभी से छेडखानी, हुए गिरफ्तार

पंडरिया : अधेड उम्र के देवर ने किया अपने भाभी से छेडखानी, हुए गिरफ्तार

अधेड उम्र के देवर ने किया अपने भाभी से छेडखानी, हुए गिरफ्तार ।
FIR के बाद से लुकता-छिपता फिर रहा था आरोपी चढे पण्डरिया पुलिस के हत्थे।
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे ।
AP न्यूज: थाना पंडरिया पुलिस के द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ0 लाल उमेंद सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे जिला कबीरधाम के द्वारा दिये निर्देशानुसार नरेन्द्र कुमार बेंताल तत्कालीन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी पंडरिया दुर्गेश रावटे के निर्देशन पर प्रार्थीया की लिखित आवेदन पर दिनांक 10-06-2022 को थाना पण्डरिया में अपराध क्रमांक 197/22 धारा 354,294,323,506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया घटना प्रार्थिया के घर बैरासिर चौक पंडरिया का है , जहां प्रार्थिया के घर दिनाक 10-06-2022 को नरेन्द्र तिवारी घर में घुस कर प्रार्थिया के हाथ-बाह पकड कर लज्जा भंग करने की नियत से साडी को खीचने लगा व गंदी गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा जिसकी रिपेार्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मामले की गंभीरत को देखते पंडरिया पुलिस तत्काल हरकत में आई उक्त आरोपी को मामला दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी घटना दिनांक से पुलिस से लुकता-छिपता फिर रहा था। जो आज दिनांक 10-07-2022 को पण्डरिया पुलिस ने आरोपी नंदकिशोर ऊर्फ नरेन्द्र तिवारी पिता खेदू प्रसाद तिवारी उम्र 52 वर्ष साकिन बैरासिन चौक पण्डरिया थाना पण्डरिया जिला कबीरधाम को गिर. कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।

