ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया माटीपुत्र का संतोष पांडे के पक्ष में धुंआधार जनसम्पर्क
पंडरिया माटीपुत्र का संतोष पांडे के पक्ष में धुंआधार जनसम्पर्क
गतदिवस पंडरिया माटीपुत्र तखतपुर विधायक माननीय धर्मजीत सिंह ने राजनांदगांव के लोकप्रिय प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में अपनी जन्मभूमि पंडरिया के ग्राम मोहतरा, रमतला, पेंड्री, दलपुरवा, सोमनापुर, बांधा, तिलईभाठ और पाढ़ी में अपने लोगों से मोदी जी की गारंटी और विष्णुदेव सरकार के द्वारा किये गए कार्यों के बारे में संवाद कर संतोष पांडे के पक्ष में प्रचार कर भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने के लिए अपील किये।
इस दौरान सांसद प्रत्याशी संतोष पांडे , पंडरिया विधायक श्रीमति भावना बोहरा जी व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे