पंडरिया कुकदूर: पूर्व सांसद अभिषेक सिंह का वनांचल दौरा।

पंडरिया कुकदूर: पूर्व सांसद अभिषेक सिंह का वनांचल दौरा।
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह का आज वनांचल दौरा रहा तथा शोक संतप्त परिवार से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त किए जिसमें बसंत बाटिया कुई तथा स्व.शिवनारायण कोठारी कुई के परिवार से मिले रोहित डड़सेना कुकदुर के स्वर्गीय पिताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व जनपद सदस्य स्वर्गीय जोहन श्याम लखनपुर के परिवार से मिले। जिला पंचायत सदस्य सुमीर पुसाम पुटपुटा के घर पहुंच कर उनके परिवार से मिले उसके बाद भेंड़ागढ पहुंच कर रामप्रसाद बघेल के परिवार से मिले। पूर्व मुख्यमंत्री के सुपुत्र को अपने बीच पाकर सभी परिवार गौरवान्वित महसूस किए उनके साथ अनिल ठाकुर, क्रांति गुप्ता, रतिराम भट्ट, कृष्णा कुंभकार,दीपक सलूजा,रिधराम श्याम,दशरथ कुंभकार, संतोष श्रीवास, सुंदर मरावी, श्रीमती दीपा धुर्वे जनपद सदस्य आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।