पंडरिया कुकदूर: जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 श्रीमती फुलवती सुंदर मरावी ने किया भूमि पूजन।

पंडरिया कुकदूर: जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 श्रीमती फुलवती सुंदर मरावी ने किया भूमि पूजन।
जनपद पंचायत पंडरिया क्षेत्र क्रमांक 1 की जनपद सदस्या श्रीमती फुलवती सुंदर मरावी ने ग्राम पंचायत सिंदूर खार के आश्रित ग्राम बांगर के साईं टोला मोहल्ला में सीसी रोड निर्माण लागत 2.50 लाख, शासकीय प्राथमिक शाला बांगर के हैंडपंप में मोटर स्थापना योजना मद 15 वें वित्त आयोग जनपद स्तर जनपद पंचायत पंडरिया का भूमिपूजन किया। भूमि पूजन कार्यक्रम में पँच शाँति पुसऊराम धुर्वे वार्ड क्र.11एवं मतिया सुखदेव तेकाम वार्ड 6 सोहन पँच मोहन यशवंत साहु शिक्षक साँईटोला तितरु परस्ते प्रेम सिंह परस्ते रामकुमार बघेल आँगनबाड़ी कार्य कर्ता उमादेवी मानिकपुरी धनेश्वर मानिकपुरी धनीराम परस्ते तिहारी धुर्वे बुधसिंह धुर्वे साँईटोला बाँगर (राहीडाँढ़)
धरमू सोनवानी आदि उपस्थित थे। साथ ही जनपद सदस्य
शास. प्राथ. शाला बाँगर , शास. प्राथ. शाला ऐरुगटोला,
शास. प्राथ. शाला साँईटोला आंगनबाड़ी केंद्र ऐरूंगटोला का निरीक्षण किया सभी शालाओं के एक-एक शिक्षक छुट्टी पर थे उन्होंने बच्चों को सतत स्कूल भेजने हेतु पालकों को समझाया और शिक्षा के महत्व को बताया।
साथ ही पंचायत सचिव को भी कार्य के प्रति समर्पित रहने सामझाईश दिया गया।