ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया कुकदूर: विरेन्द्र धुर्वे बने लघु वनोपज संघ कवर्धा प्रतिनिधि।

पंडरिया कुकदूर: विरेन्द्र धुर्वे बने लघु वनोपज संघ कवर्धा प्रतिनिधि।
प्राथमिक लघुवनोपज सहकारी समिति मर्यादित पंडरिया , जिला कबीरधाम द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों तथा सहकारी सोसाइटियों के प्रतिनिधियों के निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ, जिसमें अध्यक्ष रामाधीन धुर्वे, उपाध्यक्ष श्रीमती अमिरका बाई पंद्राम , जिला लघुवनोपज संघ कवर्धा प्रतिनिधि वीरेन्द्र धुर्वे के लिए निर्वाचित हुए है।