पंडरिया कुकदूर:-अज्ञात व्यक्ति द्वारा पहुंचाया गया सड़क को नुक़सान।
कुई से नेऊर प्रधानमंत्री सड़क दमगढ़ जंगल के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा जानबूझ कर सड़क को खोद दिया गया है। जिससे पूरा डामर उखड़ गया है दो वर्ष पूर्व ही इसका रिन्यूअल कार्य किया गया था। परंतु गड्ढा खुद जाने से वहां का रास्ता खराब हो गया। शरारती तत्वों के द्वारा आए दिन इस प्रकार का काम किया जाता है जिससे सड़क को भारी नुक़सान होता है बरसात के समय अवागमन में भी समस्या हो सकता है ऐसे शरारती तत्वों का पहचान कर ग्रामीण इसकी सूचना देकर इनके ऊपर कार्यवाही कराये जाने की आवश्यकता है सरकारी संपत्ति को नुक़सान पहुंचाने की इस तरह कई घटनाएं होती है जिसे नजरंदाज कर दिया जाता है जिससे शरारती तत्वों का हौसला बढ़ा हुआ है। हाल ही में इसी तरह केबल के लिए सड़क किनारे गड्ढा खोदा गया है जिसको सही ढंग से भरा नहीं गया है उसमें भी कई दुर्घटना हो सकती है।