पंडरिया कुकदूर:-साइकिल वितरण: पोलमी हायर सेकेंडरी स्कूल की 46 छात्राओं को मिली नि:शुल्क साइकिल।

साइकिल वितरण: पोलमी हायर सेकेंडरी स्कूल की 46 छात्राओं को मिली नि:शुल्क साइकिल।


कुकदूर:-ग्राम पोलमी के हायर सेकंडरी स्कूल में 46 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत निशुल्क साइकिल वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस जोन प्रभारी ललित धुर्वे की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि कालीचरण शिव,शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष मनराखन शिव,कुई सेक्टर प्रभारी परशुराम माठले, पोलमी सेक्टर प्रभारी अंगद शिव, धनीराम साकत, बलराम पंद्राम, मनीराम कुशराम, की उपस्थिति में संपन्न हुआ। ललित धुर्वे ने अपने उद्बोधन में कहा कि बेटियों के स्कूल से जोड़ने के लिए यह योजना संचालित की जा रहीं है। पहले स्कूल आने-जाने के लिए छात्राओं को समस्या होती थी।इस कारण कई छात्राएं स्कूल दूर होने के कारण पढ़ाई छोड़ देते थे लेकिन अब साइकिल मिल जाने से ऐसी स्थिति नहीं होगी।अब छात्राएं स्कूल तक आ सकेगी। यहीं कारण है कि बीते कुछ वर्ष में स्कूलों में छात्राओं की संख्या बढ़ी है। इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य मो.फिरोज खान, वरिष्ठ शिक्षक अंजोर सिंह सिदार, राकेश कुमार सोनी,भीषम कृषे,
सरोज कुमार मुराली,उमेंद मरावी उपस्थित रहे।निशुल्क साइकिल मिलने पर बालिकाएं के प्रसन्न नजर आए।