पंडरिया JCCJ ब्लाक अध्यक्ष ने उठाई मांग दिल्ली गए कांग्रेस नेताओ,कार्यकर्ताओं के प्रदेश लौटने पर हो तुरन्त कोरोना टेस्ट

पंडरिया JCCJ ब्लाक अध्यक्ष ने उठाई मांग दिल्ली गए कांग्रेस नेताओ,कार्यकर्ताओं के प्रदेश लौटने पर हो तुरन्त कोरोना टेस्ट

पंडरिया :- JCCJ ब्लाक अध्यक्ष ने उठाई मांग – दिल्ली गए कांग्रेस नेताओ,कार्यकर्ताओं के प्रदेश लौटने पर हो तुरन्त कोरोना टेस्ट , बीते दिन छ. ग. प्रदेश से कोंग्रेस पार्टी के हजारों कार्यकर्ता,नेतागण दिल्ली संसद घेराव में शामिल होने गए है, जिसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुवे पंडरिया JCCJ ब्लाक अध्यक्ष प्रशांत सिंह के द्वारा प्रदेश सरकार से मांग करते हुवे दिल्ली गए सभी कार्यकर्ताओं,नेताओ के कोविड़ टेस्ट की बात कही है। JCCJ ब्लाक अध्यक्ष प्रशांत सिंह ने मांग के साथ ये भी प्रश्न उठाया है कि प्रदेश सरकार इस विषम परिस्थिति में प्रदेश की जनता के लिए क्या ठोस कदम उठा रही। वही वर्तमान के कोरोना की तीसरी लहर प्रदेश सहित देश मे सभी जगह दस्तक दे रही है एसे में दिल्ली में आयोजित कांग्रेस के इस आंदोलन में पूरे देश के अन्य प्रदेश के लोगो कार्यकर्ताओं का एक ही स्थान में आना होगा जिससे तीसरी लहर के चपेट में हमारा प्रदेश भी आ सकता है इस लिए प्रदेश सरकार को तत्काल प्रभाव से दिल्ली गए सभी लोगो का प्रदेश के अपने अपने जिले कस्बे पहुंचने से पहले ही कोरोना टेस्ट अवश्य करवाना चाहिए अन्यथा स्थिति भयावह व दर्द नाक बन सकती है जिसकी जवाब देही सरकार की होगी।