पंडरिया : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया का ममता चन्द्राकर द्वारा गन्ना पेराई पूजन कर किया गया शुभारम्भ

पंडरिया : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया का ममता चन्द्राकर द्वारा गन्ना पेराई पूजन कर किया गया शुभारम्भ

पंडरिया: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में बुधवार को दोपहर 12 बजे के शुभ मुहूर्त में हिन्दू रीति रिवाज के साथ पूजन कर 2021- 22 सत्र के गन्ना पेराई का पूजन कर शुभारम्भ किया गया , और शुगर फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर संघ के लोगो ने विधायक से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया । मजदूर यूनियन की समस्याओं को सुनने के बाद ममता चन्द्राकर द्वारा जल्द ही यूनियन की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। ममता चन्द्राकर के साथ शुगर फेक्ट्री पूजन कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष नवीन जायसवाल, जुगल किशोर पांडये, फिरोज खान ,गुरुदत्त शर्मा, लछमण चंद्रवंशी, अतुल बरगाह, अशोक शर्मा, सदामखांन, सूर्या ठाकुर, सहित शुगर फेक्ट्री के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित रहे।