ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में हुआ बड़ा हादसा..एक युवक की गई जान

पंडरिया: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में हुआ बड़ा हादसा..एक युवक की गई जान
AP न्यूज़ पंडरिया
पंडरिया लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल शक्कर जहां एक मजदूर की मौत हो गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने कारखाना md के ऊपर लापरवाही और पुलिस पर भी बिना पंचनामा किए शव को ले जाने का आरोप लगाया है। और परिवार वालो ने मुआवजे की भी मांग की है।
आपको बता दे कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई सहकारी शक्कर कारख़ाना में आज सुबह 7 बजे के आसपास सायलो मशीन में फंसने से एक श्रमिक मजदूर की मौत हो गई। वहीं कारखाना के ठेकेदार पर सवाल भी उठने लगे है। मृतक का नाम जेठू मीरे,पिता स्वर्गीय चंद्रकुमार मीरे ग्राम पुसेरा का निवासी है।