पंडरिया: हरि नाला उफान पर,आजादी के इतनो दिनों में नही बन पाया पुल,आम जन को समस्या

पंडरिया: हरि नाला उफान पर,आजादी के इतनो दिनों में नही बन पाया पुल,आम जन को समस्या
पंडरिया: आज आजादी 75 साल से ज्यादा हो चुका है लेकिन नेशनल हाईवे 130A पंडरिया से कवर्धा जाने वाले मुख्य मार्ग पर जो हरि नाला पर पुल बना वह अभी तक सुरक्षित दृष्टिकोण से सुरक्षित नही हुआ है। थोड़ा सा बारिशों में नाला उफान में आ जाती है। इस समस्या सभी जनप्रतिनिधियों एवम अधिकारीयो को भी जानकारी है लेकिन कोई भी इस पर गम्भीरता से नही लेता, केवल इस समस्या का सामना आम जन को ही होता है।
हजारों की संख्या में स्कूल छात्राओं का पंडरिया शिक्षा लेने हेतु जाते हैं ,जो नाला उफान की वजह से छात्र-छात्राओं का स्कूल जाना बाधित हो जाता है। हजारों की संख्या में यात्रियों का भी आवागमन इसी मार्ग से ही होता है लेकिन उफान की वजह से आवागमन में मुश्किल हो रही हो। शासन को इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द नवीनपुल निर्माण कराने हेतु आदेशित करना चाहिए जिससे आम जानो को किसी भी प्रकार का समस्या का सामना करना न पड़े।