पंडरिया: अपने भाभी के ऊपर था बुरी नजर.. भाभी से छेडछाड करने वाले मनचले देवर चढ़ा पुलिस के हत्थे,पूरी खबर पढ़े

पंडरिया: अपने भाभी के ऊपर था बुरी नजर.. भाभी से छेडछाड करने वाले मनचले देवर चढ़ा पुलिस के हत्थे,पूरी खबर पढ़े

पंडरिया पुलिस की त्वरित कार्यवाही ।
भाभी से छेडछाड करने वाले मनचले देवर चढ़ा पुलिस के हत्थे ।
एफ आईआर के चंद घण्टे बाद आरोपी को पंडरिया पुलिस ने किया गिर. ।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल ।
AP न्यूज़: थाना पंडरिया पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ0 लाल उमेंद सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे जिला कबीरधाम के द्वारा दिये निर्देशानुसार नरेन्द्र कुमार बेंताल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी पंडरिया दुर्गेश रावटे के निर्देशन पर प्रार्थीया की लिखित आवेदन पर अपराध क्रमांक 202/22 धारा 354,506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया घटना ग्राम घोघरापारा वार्ड नं0 8 पंडरिया का है प्रार्थीया सुबह अपने कमरे में सो रही थी कि लगभग 05 बजे इसका पति घुमने चला गया था कि प्रार्थीया को अकेला सोता देख आरोपी देवर कविराज आपत्तिजनक स्थिति में प्रार्थीया के कमरे में घुसकर दरवाजा को बंद कर दिया और बेज्जती करने की नियत से असामाजिक कृत्य करते हुए, हाथ वाह को पकड़ने लगा की रिपेार्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराकर मामले की गंभीरत को देखते पंडरिया पुलिस तत्काल हरकत में आकर आरोपी देवर राजेन्द्र ऊर्फ कविराज पात्रे उम्र 34 साल साकिन घोघरापारा वार्डनं0 08 पंडरिया को गिर . कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया । उपरोक्त कार्य में सउनि उमा उपाध्याया ,आरक्षक प्रभाकर बंछोर एवं चित्रांगद सिंह का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।



