पंडरिया : मिला गर्मी से निजात धीमी गति में हुआ मूसलाधार बारिश, बारिश देख कर क्षेत्रवासियों का चेहरा खिले

पंडरिया : मिला गर्मी से निजात धीमी गति में हुआ मूसलाधार बारिश, बारिश देख कर क्षेत्रवासियों का चेहरा खिले

AP न्यूज़ पंडरिया: पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष अत्याधिक गर्मी जनता को सहना पड़ा। गर्मी से किसान त्रस्त थे। गर्मी से इस बार सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को सहना पड़ा है क्योंकि जल का स्तर भी इस बार बहुत नीचे चला गया था, जिससे खेतों में सिंचाई के साधन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ में जिस क्षेत्र में नदि था वह भी पूरी तरह से सुख गया है। अधिकतर सिंचाई के साधन में नदी ही उपयोगी रहते हैं, लेकिन इस साल की गर्मी में नदी भी सूख गई ।लेकिन आज की मूसलाधार बारिश के टीम टिमाते बारिश की बूंदों ने पूरी तरीके से क्षेत्रवासियों व किसान के चेहरों पर खुशियों की बूंदी लादी ।बच्चे तो बारिश में फिंकर कर खुशी का इजहार कर रहे हैं।


