पंडरिया:- खाद्य विषाक्त को चिकित्सक एवं सहयोगी दल ने काबू किया।

VIKASH SONI

पंडरिया:- खाद्य विषाक्त को चिकित्सक एवं सहयोगी दल ने काबू किया


पंडरिया- विकास खण्ड पंडरिया के तोरला में मंदिर पूजा में सामूहिक भोज के दरमियान खाद्य विषाक्त हो गया पीड़ितों को बीते रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया में लाया गया जिसमे 5 उल्टी – पेट दर्द के प्रकरण के मरीज आये,जो अति गम्भीर तो नही थे परन्तु चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक डॉ अनामिका पटेल ने इसे गम्भीरता से लिया गया ।डॉ पटेल एवमं उनके नर्सिग स्टाफ ने तुरन्त उनका इलाज शुरू किया,सही समय मे मरीजो का डायग्नोस करने पर पता चला कि ये सभी केस खाद्य पॉइजनिंग के है एवं इस मामले के मूल वजह की जानकारी प्राप्त करने के लिए अस्पताल में आये सभी मरीजो से पूछताछ की गई तो मालूम हुआ कि ये सभी एक ही घर या आस पास के घरों के थे,और मरीज के परिवारजन ने बताया कि विकासखंड पड़रिया के नेऊरगांव ग्राम पंचायत के ग्राम तोरला में एक मंदिर में उत्सव एवमं भंडारा का आयोजन हुआ था,जिमसें बहुत बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुआ है और खाने की व्यवस्था भी वही की गई थी इस बात की खबर मिलते ही डॉ अनामिका पटेल ने वस्तु स्थिति की जानकारी खण्ड चिकित्सक को दिया जिस पर खण्ड चिकित्सक ने स्वास्थ्य अमला को खाद्य विषाक्त ग्रसित ग्राम में पूछताछ और अन्य स्वास्थ्य लाभ देने हेतु पहुचने का निर्देश दिया ।अब पूरा प्रकरण स्वास्थ्य विभाग के काबू में है। ग्राम में 26 केस खाद्य विषाक्तता के मिले जिनका इलाज अभी पंडरिया के 50 बिस्तर अस्पताल में चिकित्सकीय दल की निगरानी में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे कर भुपेश सरकार ने अपना वादा पूरा किया - मनीष

युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे कर भुपेश सरकार ने अपना वादा पूरा किया – मनीष पंडरिया- छत्तीसगढ़ में जब से भुपेश बघेल जी की कांग्रेस की सरकार बनी है चुनाव के समय जनता से जो वादे किये गए उसे पूरा करने में कामयाब रही है जन घोषणा पत्र में एक […]

You May Like

You cannot copy content of this page