पंडरिया: 10 फरवरी 2022 सुबह की शुरुआत कोहरा से भरा हुआ.. कुछ लोगो ने तो लिया कोहरा का आनंद,व वाहन चालकों को हुआ परेशानियां
पंडरिया: 10 फरवरी 2022 सुबह की शुरुआत कोहरा से भरा हुआ.. कुछ लोगो ने तो लिया कोहरा का आनंद,व वाहन चालकों को हुआ परेशानियां
छोटे बच्चों के द्वारा हाफ नदी पुल विशेषरा के पास मॉर्निंग वॉक में आए हुए बच्चों के द्वारा कोहरा का आनंद लेते
AP न्यूज़ कवर्धा, पंडरिया: इस बार तो मौसम किसानों के लिए काल बनकर इर्द गिर्द बार-बार मंडरा रहे हैं । अचानक कहीं धूप कहीं बारिश होने लगती है। लगातार देखने में आ रहा है कि हर महीने बारिश हो रही है जिसके चलते किसानों को अपनी फसल कटाई करने में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कवर्धा जिले में सबसे ज्यादा खेती गन्ना की जाती है। कवर्धा जिले के अंतर्गत दो कारखाना है जिसके कारण कवर्धा क्षेत्र में अधिक मात्रा में गन्ने की खेती की जाती है और अभी जो समय है वह गन्ने की फसल कटाई की समय है। धूप भी बढ़ रहा है किसान अपना फसल काट रहे हैं ।और इधर मौसम की खराबी से किसान के अंदर डर का कमल खिल रहा है। फसल को चूहा काट रहे है, किसान सोच रहे कि जल्द से जल्द फसल कट जाए जिससे उचित मूल्य में फसल बिक जाए एवं चूहे फसल को नुकसान ना कर पाए, लेकिन मौसम की खराबी के गुर फैक्ट्री में गन्ने की मूल्य भी कम है ।व बारिश थोड़ा ज्यादा होने के कारण गन्ना खेतो से निकलने में परेशानी होती है एक बार बारिश होने की वजह से 3 से 4 दिनों के बाद गन्ना को खेत से निकाला जाता है, जो कि गन्ना और सूखने लगता है जिससे किसानों को अधिक नुकसान होता है। 10 जनवरी 2022 की सुबह कोहरा से भरा हुआ था जोकि कोहरा सुबह की 10:00 बजे तक रहा। वाहनों चालक के द्वारा कोहरा से बचने के लिए लाइट का सहारा ले रहे थे। ताकि कोई भी प्रकार का दुर्घटना ना हो। व छोटे बच्चों के द्वारा हाफ नदी पुल विशेषरा के पास मॉर्निंग वॉक में आए हुए बच्चों के द्वारा कोहरा का आनंद लेते हुए सेल्फी ले रहे थे। उसके चेहरे में खुशी देखने को मिला।