Uncategorized
पंडरिया: किसानो को खेती के लिए खाद ,बिज खरीदने के लिए रुपये की आवश्कता..लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना ने किसानों की गन्ना का भुगतान अभी तक नहीं किया

AP न्यूज़: सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना पंडरिया मे विगत 4 माह से गन्ना किसानो को गन्ना भुगतान नहीं किया गया और अभी किसानो को खेती के लिए खाद बिज की जरूरत है ,तो किसानों को लम्बे ब्याज मे पैसा ले कर खाद खरीदना पर रहा जबकी विगत 15 दिन पहले जोगी कॉग्रेस और किसानो के द्वारा चक्का जाम् किया था। जिसमे कारखाना के प्रबधक के द्वारा 8 करोड़ डालने का वादा किया गया था लेकिन आज तक किसानो के खाता मैं कोई भूगतान नही किया है जो सरकार का वादा खिलाफ़ी है ।दो दिवस के अंदर किसानों का गन्ना भुगतान नहीं किया गया तो भारतीय जनता युवा मोर्चा कुंडा के द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा । कपिल चंद्राकर युवा मोर्चा कुंडा मंडल महामंत्री ने यह जानकारी दिया।