पंडरिया:-देवसरा का सचिव खाम्ही खाम्ही का देवसरा आदेश का अभी तक नहीं हुआ पालन।

देवसरा का सचिव खाम्ही खाम्ही का देवसरा आदेश का अभी तक नहीं हुआ पालन।
पंचायत में सचिव के विवादित होने और बार बार शिकायत होने पर प्रशासन द्वारा उनका स्थान बदल कर विवाद शांत करने की कोशिश की जाती है ऐसा ही मामला खाम्ही पंचायत में देखने को मिला जहां के सचिव भारत सिंह धुर्वे का तबादला देवसरा पंचायत में हुआ और देवसरा के सचिव
चिम्मन सिंह धुर्वे को खाम्ही में हुआ जिला पंचायत से दिनांक 3 जनवरी 2022 को आदेश जारी होने से अब तक स्थान छोड़ने तैयार नहीं है जबकि खाम्ही पंचायत के सरपंच एवं पंचों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंडरिया को आवेदन देकर नये सचिव को पदभार दिलाने गुहार भी लगा चुके हैं पंचायत के कई कार्य महिनों से लंबित है। जबकि जिला पंचायत सीईओ के आदेश में तत्काल प्रभार दिलवाकर अवगत कराने की बात कही गई है।