पण्डरिया दिनांक- 02.12.2021थाना प्रभारी द्वारा थाने में ग्राम कोटवारो की ली मिटिंग कोटवारो से ग्रामो के बारे में हुई चर्चा। सूचना आदान-प्रदान करनेग कोटवार पुलिस ग्रूप बनाया गया।

पण्डरिया दिनांक- 02.12.2021थाना प्रभारी द्वारा थाने में ग्राम कोटवारो की ली मिटिंग कोटवारो से ग्रामो के बारे में हुई चर्चा। सूचना आदान-प्रदान करनेग कोटवार पुलिस ग्रूप बनाया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कबीरधाम श्री मोहित गर्ग के निर्देश एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया श्री नरेन्द्र वेंताल के मार्ग में थाना पण्डरिया क्षेत्रातर्गंत ग्राम कोटवारो का आज दिनांक-02.12.2021 को थाना परिसर पण्डरिया में थाना प्रभारी पण्डरिया निरीक्षक मुकेश यादव द्वारा मिटिंग रखकर प्रत्येक ग्रामो के कोटवारो से बारी-बारी से ग्रामो के बारे में बारीकी से चर्चा करते हुए सामाजिक समरसता को प्रभावित करने वाले कारको की रोकथाम के लिये अजनबी व्यक्तियो, फेरी वालो, गहने चमकाने वाले, वर्तमान समय में गुड़ फैक्ट्री में बाहरी मजदूरो के आगमन/ निर्गमन की सूचना रखकर सूचना से अवगत कराने, सामाजिक बुराईयो, जैसे जुआ, सट्टा, गांजा, शराब जिसमें शांति भंग हाने की संभावनाये बनी रहती है कि रोकथाम हेतू प्रत्येक ग्रामों में जन जागरण चलाने सम्मेलन आयोजित कराने व स्वंय के द्वारा तिथि निर्धारित करने व सूचना आदान प्रदान करने के लिये ग्राम कोटवार/पुलिस कोटवार ग्रुप बनाया गया।