पण्डरिया दिनांक-02.12.2021सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना ग्राम रोहरा के एमडी व पुलिस टीम पण्डरिया द्वारा चलाई गयी संयुक्त अभियान।

–पण्डरिया दिनांक-02.12.2021सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना ग्राम रोहरा के एमडी व पुलिस टीम पण्डरिया द्वारा चलाई गयी संयुक्त अभियान।
गन्ना किसानो को क्षमता से अधिक ट्राली में गन्ना लोडिंग न करने दी गई हिदायत।
शराब सेवन कर वाहन न चलाने की दी हिदायत।
ट्रेक्टरो में लगाया गया रेडियम बताया गया यातायात नियम। दिनांक-02/12/2021 को सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना ग्राम लोहरा के एम.डी. श्री सतीष कुमार पाटले व थाना प्रभारी श्री मुकेश यादव के प्रयास से संयुक्त टीम बना कर कार्यवाही की गई जिसमें यातायात व्यवस्था दौरान ट्रेक्टर में गन्ना परिवहन करने वाले चालक/परिचालको को यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु ट्रेक्टरो में रेडियंम लगाया गया चालक/परिचालको को ट्रेक्टर में निर्धारित क्षमता तक ही गन्ना लोड करने गन्ना लोडिंग के स्थिति में, लाल झंडा या लाल रंग की लाईट गन्ने से भरी ट्राली के दाएं बाएं एवं पीछे लगाने हिदायत दी गई एवं परिवहन दौरान स्वयं एवं दूसरो के जान बचाने बीच में न चलकर अपने साईड से चलना व नशे की हालत में वाहन न चलाने की हिदायत दी गई।