पंडरिया:-छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक पंडरिया में पानी पीने के लिए तरसते है खाताधारक, नही है कोई पेयजल की व्यवस्था।

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक पंडरिया में पानी पीने के लिए तरसते है खाताधारक, नही है कोई पेयजल की व्यवस्था।


पंडरिया। वैसे तो भरी तपती गर्मी में लोग जगह जगह प्याऊ लगवाते हैं परंतु छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक पंडरिया में बैंक शाखा परिसर के अंदर खाताधारकों में कर्मचारियों की संख्या बढ़ने के बाद ऐसे प्रबंध नहीं किए गए हैं कि यहां पर लेन-देन के लिए खड़े होने या पीने के पानी की सुविधा पर ध्यान दिया गया है। एक तो बैंक थोड़ा दूर में है जहां कई काम से खाताधारक एवं कर्मचारी तपती गर्मी में जाते हैं पीने का पानी नहीं मिलने से ग्राहक परेशान हो जाते हैं दिखाने के लिए फिल्टर लगा हुआ है परंतु उसमें पानी एक बुंद नहीं है।
ग्राहकों के कहने पर शाखा प्रबंधक का कहना है कि यहां ऐसा कोई व्यवस्था नहीं है। नैतिकता के आधार पर कोई भी शासकीय अर्द्धशासकीय संस्थानों में और कोई व्यवस्था भले ही न हो परंतु पीने का पानी की व्यवस्था जरूर होना चाहिए।