पंडरिया बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय बना खंडहर..अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि ने नही लिया सुध

पंडरिया बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय बना खंडहर,अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि ने नही लिया सुध
पंडरिया :- हर बस स्टैंड मैं राहगीरों को समस्या ना हो इसलिए शासन द्वारा यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जाता है। लेकिन कवर्धा जिला के पंडरिया ब्लॉक मैं बना यात्री प्रतीक्षालय वह पूरी तरीके से खंडहर में तब्दील हो चुका। गौर करने की बात यही है कि पंडरिया से गुजरने वाली मार्ग नेशनल हाईवे है। इस बस स्टेशन में अनेक प्रकार की बस आती जाती है प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों का आवागमन लगा रहता है। सोचने की बात यह है कि बस स्टेशन में उचित पेयजल, शौचालय और यात्री प्रतीक्षालय का उचित व्यवस्था नहीं है यात्री प्रतीक्षालय जोकि पूरी तरीके से खंडहर में तब्दील हो गया है। जिसमें मवेशियों के डेरा लगा होता है।
अंदर में पूरा गंदगी कर दिया गया है। जो खिड़कियों में शीशा लगा हुआ था उसको भी तोड़ दिया गया है। बारिशों एवं गर्मियों के दिनों में राहगीरों को बाहर में रहकर धूप और बारिश को सहना पड़ता है। जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने भी इसके मरम्मत एवं सफाई पर ध्यान नहीं दिया है । इस जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को इस पर ध्यान देते हुए मरम्मत एवं स्वच्छ रखने हेतु आदेशित करना चाहिए। जिससे राहगीरों को किसी भी प्रकार का समस्या का सामना करना ना पड़े ।