ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया:- ब्लाक सफाई कर्मी संघ ने बीईओ को बताई समस्या सौंपा ज्ञापन।

ब्लाक सफाई कर्मी संघ ने बीईओ को बताई समस्या सौंपा ज्ञापन।

पंडरिया के ब्लाक सफाई कर्मी संघ ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मो.फिरोज खान को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें समय पर वेतन नहींं मिलता कोरोना काल के समय किये गए कार्य का भुगतान नहीं हुआ है।हड़ताल अवधि का वेतन सहित अन्य समस्या से अवगत कराया। बीईओ के द्वारा उनके समस्या का तत्काल निराकरण करने हेतु उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक माह 16 तारीख तक वेतन पत्रक मंगाकर शिक्षकों की भांति उन्हें भी माह के 30 तारीख तक वेतन भुगतान करने का आश्वासन दिया गया। हड़ताल अवधि के वेतन रायपुर से आदेश आने के बाद दिया जायेगा। सफाई कर्मी के अध्यक्ष देवांगन शफरूद्दीन सहित अनेक सफाई कर्मी मौजूद रहे।