पंडरिया : भूपेश बघेल नहीं चाहते केंद्र सरकार के द्वारा भेजी जा रही 5 किलो चावल गरीबों को मिले : सांवला राम डाहिरे

पंडरिया : भूपेश बघेल नहीं चाहते केंद्र सरकार के द्वारा भेजी जा रही 5 किलो चावल गरीबों को मिले :- सांवला राम डाहिरे

कवर्धा / पंडरिया. भारतीय जनता पार्टी विधानसभा पंडरिया स्तरीय बैठक आहूत किया गया। जिसमे प्रमुख रूप से बैठक प्रभारी अहिवरा पूर्व विधायक सांवला राम डाहिर एवं सह प्रभारी संध्या परग्निया जिला महामंत्री क्रांति गुप्ता, पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल साहू जिला कोषाध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी, कैलाश चंद्रवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष यूवा मोर्चा भावना बोहरा प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवर्धा इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष पंडरिया प्रतिनिधि सेवा समुंद कुर्रे, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष भुनेश्वर चंद्राकर ,युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रकुमार सोनी , किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश मिश्रा जिला मंत्री पष्पलता राज , ज्योति भुनेश्वर चंद्राकर ,यशवंत चंद्राकर, रामश्वरूप साहू , खेमसिंह ठाकुर , जंनक चंद्रकार , पंडरिया विधानसभा के सातों मंडला के मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री सभी मोर्चों/प्रकोष्ठ के अध्यक्ष/संयोजक एवं कार्यकारणी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक सह प्रभारी द्वारा पूरे विधानसभा के प्रतेक मंडल से लेकर बूथ एवं शक्ति केंद्र स्तर तक किए का रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई। बैठक प्रभारी द्वारा आने वाले समय में किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कोरोना की दूसरी लहर में भी नवम्बर माह 2021 तक प्रत्येक गरीब व्यक्ति के लिए 5 किलो चावल भेजा जा रहा है किन्तु राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा उस 5 किलो चावल का वितरण नहीं किया जा रहा है । इसी संबंध में आज भाजपा द्वारा विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जहाँ ऐसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा एवं आगे की कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया गया । जिससे राशन दुकानों में धरना देकर भूपेश सरकार द्वारा गरीबो का 5 किलो चावल जो मोदी द्वारा पूरे देश में दिया गया है वो छः ग की कांग्रेस सरकार रोक के रखी है जिसको आज तक जनता को दिया नही गया है जिसके विरोध में 7 एवं 8 अक्टूबर को धरना दिया जाएगा उसके लिए चर्चा की गई जिसमें सभी मंडल के कार्यकर्ताओं और सभी हमारे मंडलों को आज पार्टी द्वारा प्रदेश से जो निर्णय लिया है उनकी जानकारी दी गयी।