पंडरिया : अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एक सांड को बिसार से मारा गया था,गौ रक्षक टीम को जानकारी मिलने पर बिसार को ऑपरेशन कर निकाला और बचाया सांड का जान पढ़ें पूरी खबर

पंडरिया : अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एक सांड को बिसार से मारा गया था,गौ रक्षक टीम को जानकारी मिलने पर बिसार को ऑपरेशन कर निकाला और बचाया सांड का जान पढ़ें पूरी खबर

AP न्यूज पंडरिया : जानकारी के मुताबिक जिला कबीरधाम पंडरिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम (नरसिंहपुर) परेवाछापर में बैगा आदिवासी के द्वारा एक सांड को बिसार से मार दिया गया था जो पांच दिन हो गया था। गौ रक्षक राकेश तिवारी ग्राम दुल्लापुर (बाजार) को जानकारी प्राप्त होने पर कुछ लोगो को सांड को ढूंढने भेजा। जो लगातार सांड को ढूंढते रहे, कुछ लोगों को जंगल के तरफ ढूंढने भेजा गया था और कुछ को ग्राम की तरफ लेकिन जानकारी मिला की सांड रोड के पास घायल अवस्था में हैं तो लोंगो के द्वारा बिसार को ऑपरेशन कर निकाला गया और सांड का रक्षा किया गया इस सेवा कार्य मे मुख्य रूप से संजू यादव, करन यादव,राजेश यादव, का विशेष योगदान रहा।


पंडरिया प्रतिनिधि टीकम निर्मलकर की रिपोर्ट

