ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया : 7 वर्षी बालक का कुएं में गिरने से हुआ मौत,परिवार वालों के ऊपर गिरा दुःख का गाज

पंडरिया : 7 वर्षी बालक का कुएं में गिरने से हुआ मौत,परिवार वालों के ऊपर गिरा दुःख का गाज

पंडरिया ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बदना के आश्रित ग्राम भूरभूसीपानी के निवासी भगत यादव की पत्नी अपने 7 वर्षीय पुत्र के साथ सार्वजनिक कुआं में नहाने गया था, अचानक कीचड़ में पैर फिसलने से बच्चे कुएं में गिरकर डूब कर खत्म हो गया। घटना गुरुवार शाम 4:00 बजे की है तत्काल कुकदुर थाना को घटना की जानकारी दिया गया मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की जानकारी ली। जानकारी के मुताबिक बच्चे की मां कपड़ा बदल रही थी,बच्चे वही पास कीचड़ में फिसलकर कुएं में गिर गया। पोस्टमार्टम के लिए सव को कुकदुर लाया गया और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दी गई।