ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

पंडरिया के माटी पुत्र तखतपुर के विधायक डां.धर्मजीत सिंह  ने पंडरिया कें वनांचल क्षेत्र में होली मिलन समारोह आयोजित किया।

पंडरिया के माटी पुत्र तखतपुर के विधायक डां.धर्मजीत सिंह जी ने पंडरिया कें वनांचल क्षेत्र में होली मिलन समारोह आयोजित किया।

हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के भाई-बहन सामूहिक भोज में उपस्थित हुए।

पंडरिया के माटी पुत्र डां.धर्मजीत सिंह द्वारा तखतपुर विधायक बनने के बाद प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी वनांचल क्षेत्र ग्राम छिंदीडीह में होली मिलन समारोह व सामूहिक नहोज का कार्य्रकम आयोजित किया गया था जिसमें डां.धर्मजीत सिंह जब पंडरिया नगर से छिंदीडीह के लियें अपने इष्टमित्रों, भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ जब निकलें तो परंपरागत अनुसार सबसे पहले रहमान कांपा, सागौना , मुनमुना, कुकदूर, भाकुर, सारपानी, सेन्दुरखार के ग्रामवासियों नें सड़क घेरकर विधायक धर्मजीत सिंह का रंग गुलाल लगाकर भव्य स्वागत किया जिसमें महिलाओं ने भी हिस्सा लिया और ग्राम छिंदीडीह में भोज का भी आयोजन किया गया था जिसमें पंडरिया भाजपा मंडल के पदाधिकारीगण, कुकदूर भाजपा मंडल के पदाधिकारीगण, तखतपुर, लोरमी, कोटा, कवर्धा, पांण्डातराई, बिलासपुर, मुंगेली सहित परिवार जन उपस्थित रहे तखतपुर के पूर्व विधायक राजू सिंह क्षत्रिय जी कार्यक्रम में उपस्थित थे, तखतपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदगण, अधिवक्तागण सहित पंडरिया के सम्मानिय जनों तथा आसपास के ग्रामवासियों नें बैगा नृत्य के साथ श्री धर्मजीत सिंह जी का स्वागत और सम्मान किया, ग्रामवासियों विधायक को अपने बीच पाकर गदगद हो गये थें क्यों कि ठाकुर धर्मजीत सिंह जी ने पंडरिया के अंतिम छोर में बसे सेन्दुरखार में मड़ाई मेला का आयोजन उनके नेतृत्व में ही शुभारंभ किया गया था जो आज तक चल रहा है और वह परंपरा निरंतर जारी है ग्राम सिंदूरखार में हमेशा की तरह मित्र मिलन कार्यक्रम करना वनवासियों के बीच बैठकर आपस में बातचीत चर्चा करना, उनकी समस्याओं से अवगत होकर निराकरण कराना और भोज पर आमंत्रित करना उनके इस परिदृश्य में रहा है जब वे लोरमी-पंडरिया क्षेत्र के विधायक थे तब भी उन्होंने वनांचल क्षेत्र के लिए ऐसे अनेकों काम किये जिनके कारण उनकी लोकप्रियता सभी दिलों में है। वनांचल क्षेत्र के बहुत से संख्या में कुछ ध्यान आकृष्ट भी कराए हैं उन्होंने यह भी कहा आने वाला समय में आप लोगों का कोई समस्या नहीं रहेगा इस प्रदेश में आप लोगों के सहयोग से विष्णु देव जी की सरकार है जो स्वयं आदिवासी समाज के हैं और आदिवासियों के हित को और उनकी समस्याओं को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं मैं जरूर हर सुख दुख में आप लोगों के साथ हूं बस मुझे फोन के माध्यम से सूचित कर दो अब तो आप लोगों के गांव में बात करने के लिए मोबाइल टावर की भी सुविधा सरकार के द्वारा उपलब्ध करा दी गई है कभी भी किसी भी समय मुझे आप लोग बातचीत चर्चा कर सकते हैं विधायक धर्मजीत सिंह जी ने स्वयं सुदूर वनांचल क्षेत्र के लोगों को खाना परोसकर कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया और उन्होंने यह भी कहा आपका बेटा आपका भाई आपका चाचा जिसका जो रिश्ता हो वह व्यक्ति आप लोगों के आशीर्वाद से आज तखतपुर का विधायक बना है यह मेरा गौरव नहीं या आप लोगों का गौरव और तखतपुर का सम्मान है इसका पूरा श्रेय में इस वनांचल क्षेत्र के भोले भाले आदिवासी बैगा समाज को जाता है मैं हमेशा ऐसे कार्यक्रमों में हमेशा आता रहूंगा उसके लिए आप सभी लोगों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया साथ ही जब श्री धर्मजीत सिंह 1998 में पहली बार पंडरिया के विधायक बने थे तब ग्राम छिंदीडीह की सरपंच बिगरीबाई थी उन्हें भी धर्मजीत सिंह ने कार्यक्रम में बुलाकर उनका सम्मान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page