ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

पंडरिया:-ऐतिहासिक रहा दशहरा मोहोत्स्व 10 हजार से अधिक लोग पहुंचे आयोजन में आनंद सिंह का किया नगर के वरिष्ठ नागरिकों,व्यापारियों,युवाओं और ग्रामीणों के प्रतिनिधियों ने सम्मान पहनाई पगड़ी।


पंडरिया:-ऐतिहासिक रहा दशहरा मोहोत्स्व 10 हजार से अधिक लोग पहुंचे आयोजन में

आयोजन के संचालक आनंद सिंह का किया नगर के वरिष्ठ नागरिकों,व्यापारियों,युवाओं और ग्रामीणों के प्रतिनिधियों ने सम्मान पहनाई पगड़ी।

“”मै नही हम”” स्लोगन के साथ आयोजन हुआ संपन्न

नगर व ग्रामीण क्षेत्र के हजारों की संख्या में महिलाएं रही मौजूद

एक घटे से अधिक समय तक चली आकासीय फटाके आतीसबाजियो से उपस्थित हजारों दर्शक का दिल मग्नमूध कर दिया।

आनंद सिंह के संचालन की हो रही चारो तरफ प्रशंंता लोगो ने कहा आनंद सिंह के आयोजन को पुनः संचालित कर नगर को दी नई पहचान

पंडरिया - नगर सहित पूरे क्षेत्र में चर्चित आयोजन दसहरा मोहोत्सव "मै नही हम""स्लोगन के साथ बीते तीन चार वर्षों से प्रचलित है पंडरिया नगर मुख्यालय सहित ब्लाक के पूरे ग्रामीण क्षेत्र के लोग हर साल इस आयोजन की प्रतीक्षा में रहते है

इसी कड़ी में इस वर्ष भी नगर विकास समिति और मुख्य रूप से आनंद सिंह और उनकी युवा टीम के सदस्यों द्वारा पुनः इस वर्ष भी दसहरा मोहत्सव आयोजित किया गया जिसमे हजारो युवाओ,ग्रामीणजनो,व्यापारी भाइयो,का जनसैलाब देखते बना उत्साह के मौहोल पे श्री रामजानकी मंदिर से श्रीरामचंद्र, लक्ष्मण,हनुमान जी की भव्य झांकी निकली उसके उपरांत झांकी हाई स्कूल आत्मानंद मैदान पर बने पँण्डाल पहुच उपस्थित,नगर व क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों,व्यापारि संघ प्रतिनिधियों सहित आम जानो द्वारा श्री राम जी की पूजा अर्चना की तब वही सात हजार से अधिक संख्या में पूरे मैदान में भरे आम दर्शको जिसमे बुजुर्ग,महिला,बच्चो सहित क्षेत्र के आम जनता की बड़ी संख्या में उवस्थिति थी

एक घण्टे से अधिक समय तक भव्य आतिशबाजी,एक से बढ़कर एक आसमानी आतिसी फटाखो से मैदान में खचा खच भरी भीड़ का मन मुग्ध किया इसके उपरांत ठीक 9.30 मिनट में तीस फिट के मेघनाथ का लक्ष्मण जी ने और पचास फिट से अधिक ऊँचे रावण के पुतले का श्री रामचन्द्र जी बने बालक ने तीर चालाकर वध किया

उक्त आयोजन का संचालन आनंद सिंह के द्वारा प्रति वर्ष किया जाता है जिसमे उनके सहयोगी युवा सेकड़ो की संख्या में उनके साथ देने दिन रात उपस्थित रहते है आनंद सिंह द्वारा उन सभी युवा टीम सहयोगियों के साथ साथ व्यापारी भाइयो,नागरपंचायत के कर्मचारियों,वरिष्ट जानो सहित माता बहनो दर्शको का आभार व्यक्त किया और आयोजन को सफल बनाने की बधाई ज्ञापित की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page