ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया : निर्माणाधीन भवन में कार्य करते अचानक गिरा मजदूर जमीन पर..हुआ घायल ,जिसे पंडरिया पुलिस के जवानों ने पहुचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

पंडरिया : निर्माणाधीन भवन में कार्य करते अचानक गिरा मजदूर जमीन पर..हुआ घायल ,जिसे पंडरिया पुलिस के जवानों ने पहुचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
Ap न्यूज़ पंडरिया : ईस्वर चंद्रवंशी ने बताया कि C4 की सूचना मिलने पर घटना स्थल परसवारा ( मेन रोड ) पहुंचकर कॉलर से बात करने पर बताया, की तपन महाराणा पिता भगवन महाराणा उम्र-29 साल जो निर्माणाधीन भवन में काम करते करते अचानक गिरने से घायल हो गया था ।जिसे तुरंत 112 वाहन पंडरिया में इलाज हेतु chc पंडरिया पहुंचाया गया । जिसमे आरक्षक 239 ईश्वर चंद्रवंशी, चालक सुरेश चंद्राकर सरहानीय कार्य रहा।