पंडरिया : सीनियर छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई

पंडरिया : सीनियर छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया – ब्लाक के ग्राम डोमसरा स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में शुक्रवार को जूनियर छात्र-छात्राओं ने सीनियर छात्र-छात्राओं को विदाई दिया।जूनियर छात्र छात्राओं ने सीनियर छात्रों ने का तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि सरपंच प्रतिनिधि संतोष सोयाम,पूर्व सरपंच अनिल पटेल व एसएमसी अध्यक्ष घांसी राम पटेल ने छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 8 वी कक्षा के बाद पढ़ाई का दूसरा चरण पार कर लिए हैं।अगले कक्षा में जाने के लिए अब कक्षा आठवी के विद्यार्थियों को विद्यालय छोड़ना पड़ेगा।पढ़ाई जीवन के आठ वर्ष विद्यालय प्रांगण में बिता है।जहाँ शिक्षकों के देखरेख में अच्छी शिक्षा प्राप्त की है।
उन्होने कहा कि विद्यलय में प्राप्त शिक्षा के अनुरूप अन्य विद्यालय में जाने पर भी गांव व विद्यालय का नाम आगे बढ़ाएंगे।साथ ही अन्य विद्यालय में जाकर अपने शिक्षक,पालक, स्कूल व गांव का नाम रोशन करने की बात कही।सभी अतिथियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अनुशासन का पालन करने की बात कही।उन्होने कहा कि आपका अनुशासन व नैतिकता ही आपके विद्यालय व शिक्षकों का परिचय अन्य विदयालय में देंगे। संकुल समन्वयक ईश्वर तिवारी,प्रधान पाठक मोहन राजपूत व कुमुदिनी तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विदाई एक परंपरा है।विदाई में सुख एवं दुख दोनों की अनुभूति होती है।नए ऊंचाईयों व जगह पर जाने की खुशी होती है।वहीं पुराने साथियों से दूर होने का पल होता है।उन्होने सभी छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने की कामना करते हुए अनुशासित रहने की बात कही।
उन्होने कहा कि जिस जगह पर जाएंगे हमेशा नैतिकता को प्राथमिकता देंगे।क्योंकि नैतिक गतिविधियां ही आपके शिक्षा,परिवार व गांव का परिचय देते हैं। कार्यक्रम में सरपंच संतोष सोयाम,अनिल पटेल,शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष घांसी पटेल,पंच धर्मेंद्र कुमार, मनोहर,संकुल समन्वयक ईश्वर तिवारी,प्रधान पाठक कुमुदिनी तिवारी,मोहन राजपूत,विश्वलता मानिकपुरी,शिक्षक प्रवीण तिवारी,यशवंत पाठक,शिक्षिका आभा बघेल,गिरिजा पटेल, उर्वशी जायसवाल,इंद्रजीत सिंह,परदेशी पटेल,रामकिशोर सिंह,दयाराम,माधवी पटेल सहित समस्त छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।
उपहार में दिया गया-जूनियर बच्चों ने जहां सीनियर छात्र-छात्राओं को पेन देकर सम्मानित किया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।वहीं आठवी के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय को एक उपहार प्रदान किया।
नेवता भोज कराया गया-विदाई कार्यक्रम के दौरान नेवता भोज का आयोजन भी किया गया।विद्यालय के प्रधान पाठिका कुमुदिनी तिवारी ने नेवता भोज का आयोजन किया था।जिसमें चांवल,दाल,सब्जी के अलावा खीर ,पूड़ी परोसा गया।