ChhattisgarhKabirdhamUncategorizedखास-खबर
पंडरिया पुलिस पर लगा मार पीट का आरोप नगर पंचायत पंडरिया पार्षद वॉर्ड 14 के सभापति झुलबाई साहू के पति कार्तिक साहू के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विभाग को ज्ञापन दिया गया

पंडरिया टी आई के ऊपर एफ आई आर करने के लिए आज नगर पंचायत पंडरिया पार्षद वॉर्ड 14 के सभापति झुलबाई साहू के पति कार्तिक साहू के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विभाग को ज्ञापन दिया गया है।
28/04/2021 को शाम 7 बजे कार्तिक साहू अपने खेत से आ रहा था उतना में पंडरिया टी आई के.के. वासनिक और एक पुलिस आरक्षक कुशालबंद तालाब के पास बाइक में बैठे थे । कार्तिक साहू को आते देख उनको अपने डंडे से मारा कहा से आ रहा है करके और गन्दी गन्दी गाली देते हुए मारने लगा कार्तिक साहू के द्वारा बताया गया कि वह खेत से आ रहा है और वह पार्षद के पति है फिर भी उनको पीटा गया इतना मारा है कि खून तक आया है वह दर्द में उठ नई पा रहा था। आज SDOP नरेंद्र बेताल को आवेदन दिया गया । और उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की मांग की।